Saturday , April 20 2024
Breaking News

‘बिग बैश लीग’ में क्रिकेट आस्ट्रेलिया का नया प्रयोग, अब टॉस सिक्का उछालकर नहीं बल्कि बल्ला उछालकर होगा

Share this

मेलबर्न! क्रिकेट प्रारूप के हर मैच की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चुनाव के लिए टॉस का प्रचलन है, जिसमें सिक्के को उछालकर हेड या टेल के माध्यम से यह फैसला लिया जाता है. लेकिन, आस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार बीबीएल में टॉस अब सिक्का उछालकर नहीं बल्कि बल्ला उछालकर होगा. गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में बल्ला उछालकर टॉस करने का पुराना प्रचलन रहा है. वहां गली क्रिकेट में सिक्के की बजाए बल्ला उछालकर टॉस किया जाता है.

बिग बैश लीग में बल्ला उछालकर होगा टॉस

अब इस प्रचलन को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शुरू करने का फैसला किया है. दोनों टीमें अब बल्ले के गिरने के तरीके पर अंदाजा लगाएंगी और जिस टीम का अंदाजा सही होगा, उसे ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के फैसले का मौका मिलेगा. बिग बैश लीग के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख किम मेकोनी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह पल बेहद शानदार है, जो बीबीएल की सही परिभाषा बताता है.’ बिग बैश लीग का सत्र आगामी 19 दिसम्बर से शुरू हो रहा है. जिसमें, ब्रिस्बेन हिट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मैच में टॉस के लिए बल्ला उछाला जाएगा.

Share this
Translate »