Saturday , April 20 2024
Breaking News

कहीं ट्रेन के सफर को लेकर हो न जायें आप त्रस्त, बेहतर है जाने लें कौन ट्रेन कब तक रहेगी निरस्त

Share this

लखनऊ। भारतीय रेलवे द्वारा अलग-अलग वजहों के चलते फिलहाल कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। दरअसल रेलवे द्वारा रायबरेली जिले से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को अगले एक से दो महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। जबकि करीब 12 ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन के लिए निरस्त किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से आम जनता को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता है कि निरस्त हुई ट्रेनों में ऊंचाहार एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, न्यू फरक्का एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां हैं। प्रयाग से चंडीगढ़ तक जाने वाली गाड़ी संख्या 14217/18 ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 12 जनवरी तक, वाराणसी से देहरादून तक जाने वाली गाड़ी संख्या 14265/66 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

इसके साथ ही प्रयाग से चंडीगढ़ के बीच दौड़ने वाली गाड़ी संख्या 14217/18 ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 12 जनवरी तक, वाराणसी से देहरादून के बीच दौड़ने वाली गाड़ी संख्या 14265/66 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक, मालदा टाउन से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14003/04 को 13 दिसंबर से 14 फरवरी तक निरस्त किया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 14307/08 बरेली प्रयाग पैसेंजर को 13 दिसंबर से 1 महीने के लिए निरास्त किया गया। वहीं, हावड़ा से अमृतसर के बीच दौड़ने वाली गाड़ी संख्या 13005/06 पंजाब मेल एक्सप्रेस को सप्ताह में एक-एक दिन के लिए कैंसिल किया गया है।

वहीं इसके अलावा जाड़े की शुरूआत के साथ ही बढ़ती कोहरे की शुरूआत को देखते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक तो गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 फरवरी तो वहीं बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार से वारणसी-देहरादून एक्सप्रेस को 13 दिसंबर से 15 फरवरी और देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक निरस्त की गई है। आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर,  3, 10 17, 24, 31 जनवरी 5, 12 फरवरी,  दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी व 6, 13 फरवरी निरस्त रहेगी।

Share this
Translate »