नई दिल्ली। जहां चार बर्तन होंगे वहां खटपट तो होती ही है लेकिन फिर भी घर के मसले घर में ही सुलटने चाहिए उसमें बाहर वालों की दखल कतई वाजिब नही। इसकी ही बानगी है कि अब नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा दिए गए बयान पर अब शाह ने पलटवार किया है।
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने तीखा पीएम इमरान खान बायन पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उन मुद्दों पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है जिनका उनसे वास्ता नहीं। नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि मुझे लगता है मिस्टर खान को अपने देश के बारे में सोचना चाहिए हमारे देश के बारे में नहीं। हमारे देश में 70 साल से लोकतंत्र बना हुआ है और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।
ज्ञात हो कि हाल ही में पाक पीएम इमरान खान ने लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नसीरुद्दीन शाह के बयान और मोहम्मद अली जिन्ना द्वारा कही गई बात की तुलना की थी। इमरान खान ने यह भी कहा था कि भेदभाव की वजह से ही पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था। भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अलग व्यवहार किया जाता है।