Saturday , January 10 2026
Breaking News

PBL: मुंबई रॉकेट्स ने दिल्ली डैशर्स को 5-0 से हराया

Share this

मुंबई! वर्ल्ड टूर सेमीफाइनलिस्ट समीर वर्मा और श्रेयांशी परदेशी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई रॉकेट्स ने दिल्ली डैशर्स को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) के मुकाबले में रविवार को 5-0 से हरा दिया. समीर ने दिल्ली के स्टार खिलाड़ी एच एस प्रणय को 15-14, 15-9 से हराया जबकि श्रेयांशी ने दिल्ली टीम की रूसी खिलाड़ी एवगेनिया कोसेट्स्काया को ट्रम्प मैच में 12-15, 15-8, 15-10 से हराया.

इससे पहले मुंबई ने ली योंग देई और किम जी जुंग के ट्रम्प युगल मैच जीतने और एंडर्स एंटनसन के अपना पदार्पण मैच जीतने के साथ ही 3-0 की बढ़त बना ली थी. समीर ने प्रणय को हराकर मुकाबला मुंबई की झोली में डाल दिया.

Share this
Translate »