लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तमंत्री अरूण् जेटली द्वारा आज पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा कि वह बजट का स्वागत करते हैं । उन्होंने वित्त मंत्री जेटली को बधाई देते हुए कहा है कि इस बजट में किसानों का विशेष ध्यान दिया गया है जिसके तहत सिंचाई के क्षेत्र में बहुत पैसा मिला है तथा सभी फसलों पर समर्थन मूल्य मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि बजट में गांव को जगह देते हुए किसानों की आय दोगुना करने के बेहतर प्रयास किये गए हैं। । इसके अलावा इस बजट में हर गरीब को आवास देना सराहनीय है वहीं मुफ्त गैस कनेक्शन से महिलाओं को लाभ मिलेगा जबकि गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा इसके साथ ही जो एक खास बात है कि इस बजट में 24 में 8 मेडिकल कॉलेज यूपी को मिलेंगे।