नई दिल्ली! ऑनलाइन फूड कंपनियों के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। नियमों में बदलाव का स्विगी और जोमैटो जैसी ऑफलाइन फूड डिलीवरी कंपनी पर असर होगा। ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर ग्रोफर्स और बिग-बास्केट को भी कछ बदवाल लाने होंगे। इससे ई-कॉमर्स फूड कंपनियों पर निगरानी भी बढ़ेगी। फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
