Wednesday , April 24 2024
Breaking News

बजट ने महिलाओं का दिल तोड़ा, सौंदर्य की चीजों को भी न छोड़ा

Share this

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज यूनियन बजट पेश किया। जीएसटी के बाद भारत का पहला बजट पेश हुआ। सुबह से ही इस बजट पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं कि जीएसटी लागू होने के बाद का बजट कैसा रहेगा।

बता दें कि मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक जैसे सामानों पर टैक्स बढ़ गया और खाने-पीने के सामान महंगे हुए। जीएसटी लगने से सेनेटरी पैड की कीमत वैसे ही महिलाओं की जेब पर भारी पड़ रही थी। तमाम विरोधों के बाद भी सरकार पर इसका असर नहीं हुआ और आज के बजट में महिलाओं का कोई खास ध्यान नहीं रखा गया है।

महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ज्यादातर सामान महंगे हुए हैं। जानिए महिलाओं द्वारा यूज किए जाने वाले सामानों में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता-

महंगा हुआ: पाउडर, सोना-चांदी, सनस्क्रीन, मैनीक्योर-पेडीक्योर, स्मार्ट घड़ियां, नहाने से जुड़े सामान, परफ्यूम, फुटवियर, रेशमी कपड़े

सस्ता हुआ: देश में तैयार होने वाले हीरे, प्रिपेएर्ड लेदर

 

Share this
Translate »