बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में आती है जो अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों और चर्चा में आ जाती है इसके बाद लोगों को इसे देखने का क्रेज ओर बढ़ जाता है ऐसा ही मामला एक बार फिर से देखने को मिला है जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड की जल्द आने वाली फिल्म दॅ एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की जो सीनेमा घरों में आने से पहले ही देश में जबरदस्त सुर्खियां बंटोर रही है
जी हां इसका कारण है देश की सबसे बड़ी पार्टी कांगे्रस से इस फिल्म का जुड़ा होना पात्र लेकर नाम तक इसमें कांग्रेस पार्टी का जीक्र किया जिसकी वजह से यह फिल्म आने से पहले ही बेहद चर्चा में आ गई है इस समय कांग्रेस तीन राज्यों में मिली जीत से पूरी पार्टी के कार्यकर्ताओं में एकतरफ खुशी का माहौल है। तो दूसरी और इस फिल्म के किरदार को देखकर पार्टी के बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता भी सोचने को मजबूर हो गए है की आखिर इस फिल्म में क्या खास होने वाला है जो पार्टी का आगे का भविष्य तय करेंगी
दरअसल, आने वाली फिल्म दॅ एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के किरदार को मुख्य भूमिका में दिखाया जा रहा है फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रीलिज हुआ वह सुर्खियों में छा गया है कोई इसे विपक्षी पार्टी का चाल बता रहे है तो कोई ऐसे पार्टी के लिए गलत बता रहे है ऐसे में रिलीज के साथ ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई है।
ऐसे में खबरों की माने तो फिल्म के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में शनिवार को याचिका दायर कर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को निर्देश देने की मांग की गई कि आगामी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर जल्द रोक लगाई जाए। याचिका पेश करते है इसमें आरोप लगाया गया है कि इससे संवैधानिक पद का अपमान किया गया है। ऐसे में जानकारी के लिए आपकों बतादें की पेश की गई इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है और बात करें इस फिल्म की तो यह 11 जनवरी को रिलीज होगी। सूत्रों की माने तो फिल्म से जुड़े अभिनेता अनुपम खेर और अन्य लोगों के खिलाफ अदालत में याचिका दर्ज कराई गई। आरोप लगाया गया कि इस फिल्म के जरीए कई राजनीतिक हस्तियों की छवि खराब दिखाई गई है।