नई दिल्ली। केन्द्र सरकार का आमबजट पेश होने के साथ ही विपक्ष ही नही बल्कि सत्ता पक्ष के कुछ सहयोगियों को भी रास नही आ रहा है वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिसके तहत इस मामले पर खासकर आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा को लेकर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू राजग से काफी नाराज हैं। पहले ही चंद्रबाबू नायडू यह संकेत दे चुके हैं कि वह एनडीए से दोस्ती खत्म कर सकते हैं। वहीं पार्टी के सांसद टीजी वैंकटेश ने आज कहा कि हमारे पास तीन विकल्प हैं। पहला विकल्य ये है कि इसी गठबंधन को बनाए रखें। दूसरा विकल्प है कि हमारे सांसद इस्तीफा दे दें। तीसरा रास्ता गठबंधन तोडऩे का है।
इन तीनों के विकल्पों में से किस विकल्प को चुना जाना है इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु से होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी सांसदों से कहा कि बजट में आंध्र प्रदेश के लिए फंड के आवंटन से वह बेहद असंतुष्ट हैं। यह बीजेपी को तय करना है कि वह इस फैसले का कैसे बचाव करती है। नायडू ने सांसदों से कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता से साथ हुए ‘अन्याय’ का जवाब बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर ही दिया जा सकता है।