Friday , April 26 2024
Breaking News

सी ऑफ जापान के ऊपर प्रशिक्षण के दौरान रूस के दो विमानों में भिड़ंत, पायलट सुरक्षित

Share this

मास्को। दो लड़ाकू विमानों द्वारा जारी प्रशिक्षु उड़ान के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि हादसे में दोनों विमानों के पॉयलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहे। दरअसल सी ऑफ जापान के ऊपर रूस के दो विमानों में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना से पहले ही पायलट और उसके साथी विमान से कूद चुके थे। इनमें से एक पायलट को समुद्र में हवा वाली नाव में देखा गया। सेना ने बताया कि इन लड़ाकू विमानों में मिसाइल नहीं थी।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश के सुदूर पूर्वी हिस्से में दो सु-34 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर थे, उसी दौरान सी ऑफ जापान के तट से करीब 35 किलोमीटर दूर आसमान में उनकी टक्कर हो गई। दोनों ही विमान के चालक दल के सदस्य दुर्घटना से पहले विमान से बाहर निकल गए थे। इनमें से एक पायलट को समुद्र में हवा वाली नाव में देखा गया क्योंकि वह आपातकालीन लाइट दिखा रहा था।

रूस की सेना ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है और वह पायलट तक शीघ्र ही पहुंच जाएंगे। अभी तक अन्य पायलटों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही दुर्घटना का शिकार हुए विमान की ही जानकारी मिली है।

Share this
Translate »