Tuesday , April 23 2024
Breaking News

क्रिस गेल ने रचा नया इतिहास,दुनिायभर के गेंदबाजों के लिए बने खौफ

Share this

नई दिल्ली! दुनिायभर के गेंदबाजों के लिए खौफ बन चुके वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने नया इतिहास रच डाला है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 (BPL) के 25वें मैच में रंगपुर राइडर्स औऱ खुलाना टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने 40 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. अपनी इस पारी में गेल ने पांच छक्के लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

गेल क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टी-20 मैचों में 900 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल ने कुल 363 टी-20 खेले हैं. उन्हें 355 पारियां खेलने का अवसर मिला. गेल ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 12189 रन बनाए. इनमें से 5400 रन केवल छक्कों से आए. इसके अलावा 3720 रन चौकों के जरिये आए. इसका अर्थ यह हुआ कि क्रिस गेल ने लगभग 75 फीसदी रन चौकों के जरिये हासिल किए. क्रिस गेल के बाद कीरोन पोलॉर्ड ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं. उन्होंने टी-20 में 557 छक्के लगाए हैं. बावजूद इसके वह अभी गेल से मीलों दूर हैं.

ब्रेंडन मैकुलम ने 365 टी20 में 484, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो ने क्रमशः 386 और 372 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलयिन ओपनर डेविड वॉर्नर ने 328, रोहित शर्मा ने 322 और एरोन फिंच ने 320 बार गेंद को सीमा पार भेजा है. आंद्रे रसेल और एबी डिविलियर्स दोनों ने 319-319 छ्क्के लगाए हैं. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स दोनों बीपीएल 2019 में खेल रहे हैं.

Share this
Translate »