नई दिल्ली। प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री पर हालांकि वैसे तो तमाम नेताओं द्वारा प्रतिक्रियाओं और हमलों का दौर तो जारी ही है वहीं अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी बेहद ही सधे अंदाज में इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी ने वन रैंक-वन पेंशन (OROP) सेना के सेवानिवृत्त जवानों को दिया। कांग्रेस ने भी वन रैंक-वन पेंशन दिया लेकिन कांग्रेस ने ऑनली राहुल, ऑनली प्रियंका वाड्रा दिया। यह एक नया किस्म का वन रैंक वन पेंशन है।
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद, पीएम मोदी ने OROP का अपना वादा पूरा करने का काम किया है। पीएम मोदी ने यह काम सरकार बनने के एक साल के अंदर पूरा कर दिया। शाह ने आगे कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार में राजा, रानी और राजकुमार के अलावा किसी का स्थान नहीं था।
अब जयराम ठाकुर की सरकार में जनता को लगता है कि ये उनकी खुद की सरकार है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक शासन किया, लेकिन गरीबी हमारी सरकार ने दूर की है। शाह ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी के अलावा देश को मजबूत सरकार कोई और नहीं दे सकता है। वहीं, उन्होंने राफेल में किसी भ्रष्टाचार से साफ इंकार करते हुए कहा कि देश की जनता ने केंद्र में ऐसा चौकीदार बैठाया है जो एक के बाद एक सारे घोटालों को उजागर कर रहा है।
Disha News India Hindi News Portal