Thursday , April 18 2024
Breaking News

सीएम आदित्यनाथ योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में लगाई पवित्र डुबकी

Share this

प्रयागराज! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की थी. बैठक के बाद योगी ने अपने पूरे कैबिनेट के साथ संगम में स्नान किया. इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु-संतों ने भी डुबकी लगाई.

स्नान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि इसे मैं जीवन का सौभाग्य मानता हूं. आज का दिन प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन है. संगम में स्नान से पूर्व योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम किनारे ही स्थित विश्व प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद योगी ने अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ सेल्फी प्वाइंट पर अपने मंत्रियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे पहले कुंभ कैबिनेट में योगी सरकार ने कई बड़े फैसले किए. इसमें योगी सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया. 600 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा.

गंगा एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा. इसे तैयार करने में तकरीबन 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. वेस्ट यूपी के कई इलाके इस एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएंगे. इससे पूर्वांचल जाना और आसान हो जाएगा, हालांकि अभी भी भारत में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे यूपी में ही है. आगरा से लखनऊ के बीच करीब 302 किलोमीटर लंबा लखनऊ एक्सप्रेसवे है. गाजीपुर से लखनऊ के बीच 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे अभी प्रस्तावित है.

Share this
Translate »