नई दिल्ली! वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट 2019 पेश कर रहे है. पीयूष गोयल ने श्रमिकों को बड़ा तौहफा दिया है. गोयल ने बजट में ग्रैच्युइटी की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 30 लाख रुपये कर दी गई हैं. वहीं श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये और अब 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को भी बोनस देने का ऐलान किया है.
वहीं सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए 40 हजार रुपये तक के ब्याज पर टीडीएस ना काटे जाने की घोषणा की है. वहीँ स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है. जबकि निवेश करने पर 6.50 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा.वहीँ मध्यम वर्ग को तोहफा देते हुए टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख हुई.
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा. सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर ईपीएफओ से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है. 25 हजार की कमाई वालों को ESI का कवर दिया गया है.
कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देने का ऐलान किया गया है, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था की घोषणा की गई है. पीयूष गोयल ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना लक्ष्य रखा गया है और हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी.
बजट में किए गए ये बड़े ऐलान
– टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी और टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ.
– वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़ दिए.
– 3 लाख करोड़ के पार किया रक्षा बजट
– अगले 5 साल में हम एक लाख डिजिटल विलेज बनाएंगे
– सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे
– उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य
– 60 साल की आयु के बाद श्रामिकों को मिलेगी 3000 रुपये प्रति माह पेंशन
– 15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन. हर महीने सिर्फ 100 रुपये की राशि जमा करनी होगी
– श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा
– गो वंश को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में बताया कि सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू करेगी और गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी
– इसके अलावा सरकार ने पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा भी की है.
– श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये, 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को मिलेगा बोनस
– पीएम किसान योजना की घोषणा: इसके तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टयर तक मालिकाना हक रखने वाले) खाते में हर साल 6 हजाररुपये देने का फैसला किया गया है.
– 40 हजार रुपये तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा
-स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार हुआ
-निवेश करने पर 6.50 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं
-मध्यम वर्ग को तोहफा, टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख हुई