नई दिल्ली! देश के अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी घोषणा की है. अपने ग्राहकों को पांच लाख रुपए जीतने का मौका दे रहा है. इसके लिए बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे हैकाथॉन में हिस्सा लेना होगा, इसमें कस्टमर्स को पांच लाख रुपए तक के इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसमें आप अकेले या टीम के साथ भाग ले सकते हैं. एक टीम में सिर्फ चार लोग हो सकते हैं. SBI ने इस प्रतियोगिता को ‘SBI – Predict for Bank 2019’ नाम दिया है. इस आयोजन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 24 जनवरी 2019 से हो गई है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 तक है.
इसमें दो फेज होंगे. पहले फेज आइडिएशन फेज होगा और दूसरा फेज होगा हैकाथॉन फेज. इसमें आपको बैंक अपने कुछ कस्टमर्स का नाम देगा. आपको उनके बारे में सार्वजनिक तौर पर मौजूद जानकारी का अध्ययन करके यह अंदाजा लगाना होगा कि वह कस्टमर लोन डिफॉल्ट करेगा या नहीं. अगर आपका अनुमान सही निकलता है तो आपको इनाम मिलेगा. इस प्रतियोगिता में पहला इनाम 5 लाख रुपए और दूसरा इनाम 4 लाख रुपए का है.
7 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन के बाद 12 फरवरी से 5 मार्च के बीच यह मॉडल तैयार करना होगा. बैंक इनमें से सभी लोगों के मॉडल देखने के बाद दो लोगों या दो टीमों को कैश प्राइज देगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए या इसके बारे में और जानकारी पाने के लिए https://sbi.stockroom.io/register लिंक पर जा सकते हैं.