नई दिल्ली। अपने पहले ही टी 20 मैच में न्यूजीलैण्ड से बुरी तरह हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम के सामने करो या मरो की चुनौती थी। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम ने इस मैच के लिए टीम में शामिल क्रुणाल पांड्या ने फैंस और टीम को निराश नहीं किया और ना सिर्फ उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने आठवें टी20 मैच में कमाल किया और वो न्यूजीलैंड की जमीन पर एक टी20 मैच में 2 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। क्रुणाल ने पिछले मैच में 37 रन देकर कुल 1 विकेट लिया था और उस मैच में भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम के गेंदबाजों की काफी आलोचना भी हुई थी।
ज्ञात हो कि ऑकलैंड में दूसरे टी 20 मैच में उनके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल के भाई हार्दिक पांड्या और 1-1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही पिछले मैच में 219 रन का स्कोर खड़ा करने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस बार 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 158 रन ही बना सकी।