Sunday , January 11 2026
Breaking News

युद्द के लिए रहें तैयार- स्वामी

Share this

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान सीमा पर हो रहे लगातार जारी सीजफायर को लेकर राजनीति बयानबाजी शुरु हो गई है। राज्य गृह मंत्री हंसराज अहीर के बाद अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा है।

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  “मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि युद्ध की तैयारी करों जिससे पाक की गंदी मनशा और सोच का जवाब फायरिंग के जरिए दी जाए।”

साथ ही इनकी आतंकी नीतियों, आतंकवाद को फैलाने और हमला किए जाने को लेकर चीन भी काफी परेशान है। इसका जवाब इन्हें सिर्फ चार टुकड़े करके ही दिया जा सकता है। इसके लिए चीन भी पाक को चेतावनी दे चुका है। बता दें कि पाक की ओर से हो रही फायरिंग के चलते सीमा पर  भारत के 4 जवान शहीद हो गए थे।

 

Share this
Translate »