लखनऊ! इंडियन रेलवे ने रेल यात्रिोयों को गर्मियों का तोहफा दिया है. रेलवे गर्मी की छुट्टियों में आम लोगों की सुविधा को देखते हुए कई नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे ने 19 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें मुंबई, अहमदाबाद, गांधीधाम, इंदौर, दिल्ली, जम्मूतवी, जयपुर, अजमेर, गोरखपुर, पटना, अमृतसर जैसे शहरों के लिए चलाई गई हैं. इनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्री बुकिंग करवा सकते हैं. वहीं, यूपी से मुंबई के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि दो ट्रेनें गोरखपुर से बांद्रा के बीच चलेंगी, जबकि दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाएंगी.
14 से चलेगी गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस (82910) 14 अप्रैल से 26 मई के बीच हर रविवार को चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 9:20 बजे छूटकर रात 1:55 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेंगी और यहां से रात 02:05 बजे रवाना होने के बाद दूसरे दिन सुबह 09:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी. वापसी में बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल (82909) 14 अप्रैल से 25 मई तक हर शनिवार को चलेगी. बांद्रा से यह ट्रेन सुबह 6:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे लखनऊ और शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
हर रविवार को चलेगी गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल
गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल (09016) 2 जून से 30 जून तक हर रविवार को चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 9:20 बजे छूटकर रात 1:55 बजे चारबाग स्टेशन और दूसरे दिन सुबह 09:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी. इसी तरह बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल (09015) 01 जून से 29 जून तक हर शनिवार को चलेगी. बांद्रा से यह ट्रेन सुबह 6:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे लखनऊ और शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें बस्ती, गोंडा, चारबाग, कानपुर, कासगंज, मथुरा, भरतपुर, गंगापुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा और वापी में भी रुकेंगी.
मुंबई सेंट्रल-लखनऊ सुपरफास्ट 11 अप्रैल से
मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट समर स्पेशल (82907) 11 अप्रैल से 30 मई तक हर गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से शाम 7:35 बजे छूटकर दूसरी रात 8:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ जंक्शन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट (82908) 12 अप्रैल से 31 मई तक हर शुक्रवार चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात 10:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11 बजे मुंबई पहुंचेगी.
मुंबई सेंट्रल-लखनऊ वीकली सुपरफास्ट 6 जून से
मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन वीकली सुपरफास्ट (09013) 6 से 27 जून तक हर गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन मुंबई से शाम 7:35 बजे छूटकर अगले अगली रात 8:40 बजे लखनऊ आएगी. इसी तरह लखनऊ जंक्शन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट (09014) 7 से 28 जून तक हर शुक्रवार रात 10:35 बजे चलकर दूसरी रात 11 बजे मुंबई पहुंचेगी.
15 अप्रैल से चलेगी बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी
बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर सिटी (09025) जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी. यह हर सोमवार को बांद्रा से 11.25 बजे रात को चलेगी. गाजीपुर से यह हर बुधवार शाम साढ़े 7 बजे चलेगी. बांद्रा टर्मिनस से ही ट्रेन नंबर 09724 जयपुर के लिए जाएगी. यह समर स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को सुबह 6.15 बजे बांद्रा से चलेगी. वहीं जयपुर से यह हर बुधवार को सुबह 8.10 बजे चलेगी.
7 अप्रैल से बांद्रा-अजमेर वीकली स्पेशल
बांद्रा से अजमेर के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन 09622 हर सोमवार को 6.15 पर चलेगी. वहीं अजमेर से यह ट्रेन हर रविवार को 6.35 पर चलेगी. इसे 7 अप्रैल से 30 जून तक के लिए चलाया जाएगा.
बांद्रा से जम्मू तवी ट्रेन 17 अप्रैल से
बांद्रा से जम्मू तवी के लिए वीकली एसी सुपरफास्ट ट्रेन हर सोमवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. जम्मूतवी से यही ट्रेन बुधवार को सुबह 2.30 बजे निकलेगी. 17 अप्रैल से 26 जून तक इसका परिचालन होगा.
15 अप्रैल से अहमदाबाद से पटना
अहमदाबाद से पटना के बीच वीकली एसी स्पेशल ट्रेन 09411 15 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी. यह हर सोमवार को अहमदाबाद से रात 11.25 पर निकलेगी. पटना से यह हर बुधवार को सुबह 11 बजे चलेगी.
15 अप्रैल से चलेगी गांधीधाम से अमृतसर
गांधीधाम और अमृतसर के बीच 09453 स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई तक चलेगी. यह हर सोमवार को 18.30 बजे गांधीधाम से चलेगी और अमृतसर से यह ट्रेन सुबह 3 बजे हर बुधवार को चलेगी.
ऊधना से आगरा कैंट 11 अप्रैल से
उधना से आगरा कैंट के बीच 09051 स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी. ट्रेन उधना से 18.20 बजे गुरूवार को चलेगी. वहीं आगरा कैंट से ट्रेन हर शुक्रवार को 13.40 बजे चलेगी.