लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बारात की चढ़त को लेकर जाट और दलित आमने सामने आ गए और दोनों समुदाय के बीच जमकर हुए संघर्ष में दोनों पक्षों के तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला परतापुर क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव का है। इस मामले पुलिस ने बताया कि गांव निवासी विक्रम चौधरी की बेटी की बारात आई हुई थी। बारात गांव में दलित पक्ष के रास्ते की तरफ से चढ़नी शुरू हो गई। तो दूसरी तरफ गांव के कृष्ण की भी बेटी की बारात आई हुई थी। बताया जा रहा है कि दलित पक्ष के लोगों ने कहा कि यहां से बारात को दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ दिया जाए, क्योंकि उनकी बारात की चढ़त शुरू हो गई।
वहीं गांव का मेन रास्ता बताते हुए जाट पक्ष के लोगों ने इसकी अनदेखी कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि जाट पक्ष के लोगों नें दलितों के साथ मारपीट कर डीजे और वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना से गुस्साए दलित पक्ष ने जाट पक्ष का जमकर विरोध किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को जैसे तैसे शांत कराया।
Disha News India Hindi News Portal