नई दिल्ली। बिना सोचे समझे दिए गए बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कर रहे हैं दिन ब दिन परेशान। क्यों कि जहां अभी हाल ही में देश की सर्वोच्च अदालत ने उन्हे उनके एक बयान को लेकर फटकार लगाई थी। वहीं अब पीएम मोदी पर जवानों के खून की दलाली का आरोप लगाने वाले बयान को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिपप्णी करने और उनके सैनिकों के खून के पीछे छुपाने और उनके बलिदान पर दलाली करने’ वाले बयान पर पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले पर 15 मई को सुनवाई होगी।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी
के खिलाफ एफआईआर यू / एस 124 ए (सेडिशन चार्ज) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। राहुल
गांधी ने साल 2016 में पीएम पर सैनिकों के खून के पीछे छुपने और उनके बलिदान को भुनाने
का गंभीर आरोप लगाया था। यह बयान उन्होंने देवरिया में किसान यात्रा के दौरान दिया।