नई दिल्ली! सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां और बसपा नेता राधेश्याम राही समेत तीन लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जिसे अचार संहिता का उल्लंघन माना गया है.
जिले में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के सबसे अधिक मुकदमे सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां के खिलाफ हुए हैं. आजम खां के खिलाफ अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. दो दिन पहले सैफनी कस्बे में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के तौर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां को बुलाया गया था.
आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल होने के बाद आजम खां ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. साथ ही बसपा नेता राधेश्याम राही पर भी संबोधन के दौरान आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया गया. इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन भी माना गया. तहरीर के आधार पर मोहम्मद आजम खां, राधेश्याम राही और जेपी सिंह के खिलाफ धारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125, आईपीसी की धारा 341, 505 (2), 171 (ज), सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि इससे पहले आजम खान बीजेपी मंत्री जया प्रदा पर विवादित बयान दें चुके है, वहीं आजम खान का बेटा भी विवादित बयानबाजी करने में पीछें नहीं रहा उन्होंने जया प्रदा को अनारकली तक कह डाला था.