लखनऊ। वाकई में काबिल-ए-गौर और मौजूदा हालात में बेहद अहम मांग एक बार फिर से प्रदेश के सहारनपुर में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी द्वारा करी गई है। जिससे तमाम फसादात की वजहों पर बखूबी लगाम लग सकेगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में गाय हो राष्ट्रीय पशु घोषित।
एक औपचारिक बातचीत के दौरान मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि एक बात कहना चाहता हूं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। जिससे गाय और लोगों की जान बचेगी। ये देश के हित में होगा। उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर केंद्र सरकार को उसके मांस के कारोबार एवं खाने पर पाबन्दी लगानी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी गाय की सुरक्षा को लेकर सामने आ चुके हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि गाय का दूध और घी बहुत ही फायदेमंद होता है, अगर हम इसे प्रयोग करते है तो सेहतमंद रहेंगे।