Sunday , November 12 2023
Breaking News

विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी, केएल राहुल को भी मिला फायदा

Share this

नयी दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. विराट को इसके अलावा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है. पांच स्थानों की छलांग लगाकर विराट एक बार फिर टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं, इसके अलावा केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा मिला है. वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक स्थान लुढ़क गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम बने हुए हैं. रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं आया है. बाबर आजम, एरन फिंच, डेविड मलान, कोलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल टॉप-5 में बने हुए हैं. वहीं केएल राहुल तीन पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर आ गए हैं. राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 62, 11 और 91 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली को पांच पायदान का फायदा हुआ है. विराट ने नॉटआउट 94, 19 और नॉटआउट 70 रनों की पारियां खेलीं.

Share this
Translate »