Monday , April 22 2024
Breaking News

झारखंड विधानसभा चुनाव: 3 बजे तक 56.02 प्रतिशत मतदान, 5 सीटों पर वोटिंग समाप्‍त

Share this

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज (सोमवार) को 15 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. इसमें उत्तरी छोटानागपुर की 13 और संताल परगना की दो सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47.85 लाख मतदाताओं (25.40 लाख पुरुष, 22.44 लाख महिला व 81 थर्ड जेंडर) के वोट 221 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.10 सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. जबकि, पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा.

इस चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी शामिल हैं. बोकारो, सिंदरी, धनबाद और झरिया में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने की वजह से दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. शेष जगहों पर वोटिंग के लिए एक ही इवीएम का प्रयोग किया जायेगा.

3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

मधुपुर – 58.11 फीसदी, देवघर – 53.76 फीसदी, बगोदर – 62.82 फीसदी, जमुआ – 55.63 फीसदी, गांडेय – 62.69 फीसदी, गिरीडीह – 60.43 फीसदी, डुमरी – 61.42 फीसदी, बोकारो – 44.50 फीसदी, चंदनक्यारी – 69.64 फीसदी, सिंदरी – 60.83 फीसदी, निरसा – 59.67 फीसदी, धनबाद – 43.69 फीसदी, झरिआ – 47.12 फीसदी, टुंडी – 62.91 फीसदी और बाघमारा – 55.59 फीसदी.

Share this
Translate »