नयी दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच रविवार को मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया. बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस नहीं हुआ और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. महिला विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होना है. भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है जबकि पाकिस्तान ग्रुप बी में थाईलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ है.
टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में ग्रुप ए के मुकाबले से होगी. दिन के अन्य अभ्यास मैचों में बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मुकाबला ब्रिस्बेन में बिना कोई गेंद फेंके रद्द रहा. एडिलेड में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से पराजित किया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 41 रन से हराया.
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का सामना 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मेलबर्न में 8 मार्च को खेला जाएगा. इसी दिन इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है.