Friday , April 19 2024
Breaking News

मेलेनिया के कार्यक्रम में केजरी की नो एंट्री पर हल्ला

Share this

नई दिल्ली-अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप का दिल्ली में इवेंट होना है। इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को न्योता न मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। दिल्ली सरकार में ऐसी चर्चा है कि यह मोदी सरकार के कहने पर हुआ है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी मुद्दे पर ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। हालांकि, केंद्र सरकार का कहना है कि नाम शामिल करवाने या हटवाने में उनका कोई रोल ही नहीं है। न्योता न मिलने से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा कि इस तरह की छोटी राजनीति कि लोगों को चुनकर न्योता दिया जाए मोदी सरकार कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। राष्ट्रपति भवन के भोज, पीएम मोदी के कार्यक्रम में विपक्ष को न्योता न देना भले छोटी बात लग सकती है, लेकिन यह भारत की छवि को कमजोर करता है।  उधर, संबित पात्रा ने कहा कि जरूरी मौकों पर ऐसे राजनीति नहीं करनी चाहिए। भारत सरकार ने यूएस को सलाह नहीं दी है कि किसे बुलाना है और किसे नहीं। हम इस तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप भारत दौरे के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों से मिलेंगी।

Share this
Translate »