Tuesday , April 23 2024
Breaking News

एमपी: कांग्रेस के बागी 22 पूर्व एमएलए बीजेपी में शामिल हुए

Share this

नई दिल्ली – मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले 22 पूर्व विधायकों ने आज 21 मार्च शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं.. उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद सदस्यता दिलाई. इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. इन नेताओं को आज ही बेंगलुरू से दिल्ली लाया गया था. इससे पहले खुद सिंधिया ने इनसे होटल में मुलाकात की थी.

गौरतलब है, कांग्रेस से बागी होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उनके साथ 16 विधायकों ने कांग्रेस छोडऩे का दावा किया था. जिसमें छह मंत्री भी शामिल थे. बाद में छह और विधायक साथ आ गए.

ऐसे 22 विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. इन विधायकों ने पिछले 15 दिनों से अपना डेरा बेंगलुरू बना रखा था. आज इन्होंने दिल्ली आकर भाजपा की सदस्यता ले ली. उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने घर पर ही सदस्यता दिलाई.

Share this
Translate »