मुंबई – देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली हैं. आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 64, केरल में 33 जबकि दिल्ली में 25 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.
महाराष्ट्र में शनिवार के दिन कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में कुल 64 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, जिसमें एक कि मौत हो चुकी है. 12 नए मामलों में 8 मुम्बई, 2 पुणे, 1 कल्याण और 1 यवतमाल में पाए गए हैं.
इन 12 नए मामलों में से 10 मामले ऐसे हैं जो बाहर प्रवास कर लौट हैं. शनिवार को विदेश से आए 275 लोगों को निगरानी में रखा गया है. कोरोना प्रभावित देशों से 1861 प्रवासी आए हैं. मुंबई के कुर्ला में कोरोना के 8 संदिग्ध मरीज पकड़े गए. सभी लोग दुबई से मुंबई आए और फिर शनिवार शाम इन्हें प्रयागराज जाना था. इन सभी के हाथों पर home quarantine का स्टांप लगा हुआ है.