Saturday , April 20 2024
Breaking News

कोरोना वायरस के खिलाफ हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जंग कल, जनता कर्फ्यू में दें सहयोग क्योंकि ये जीत जरूरी है

Share this

नई दिल्ली  - कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। इसी नामुराद बीमारी को शिकस्त देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कल जनता कफ्र्यू में सहयोग मांगा। कल रविवार है और कल सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक लोग अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम कर सकते हैं। मोदी ने आह्वान किया है कि  शाम में 5 बजे सभी लोग अपने घरों के दरवाज़े बालकनी या छत से ताली या थाली बजाकर उन लोगों का अभिवादन करेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। इसमें डॉक्टर्स, नर्सें, मीडिया कर्मी आदि शमिल हैं। मोदी ने आज ट्वीट किया कि, मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए। कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोडक़र अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है।

आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।कल जनता कफ्र्यू के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये रविवार को प्रस्तावित जनता कफ्र्यू के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के रेलगाडियों का संचालन निरस्त किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 21 मार्च की मध्यरात्रि से 22 मार्च शाम दस बजे तक गाडिय़ों का संचलन निरस्त किया गया है।

Share this
Translate »