नई दिल्ली. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से अपील की है कि जो जहां हैं, कुछ दिन वहीं रहें. उन्होंने कहा-कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा. मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए.
इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए. इससे पहले, उन्होंने जनता कर्फ्यू के दौरान राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं के प्रयासों को सैल्यूट करने के लिए, लोगों से उनके दरवाजों, बालकोनियों में रविवार शाम खड़े होने और पांच मिनट तक ताली बजाने और घंटी बजाने के द्वारा कृतज्ञता प्रकट करने का अनुरोध भी किया था.
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया- कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है, तुरतं कदम उठाये!