Saturday , April 20 2024
Breaking News

पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, कई लोग हिरासत में

Share this

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकेने के लिए आज से दिल्ली में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लगभग पिछले तीन महीने से सीएए एवं एनआरसी के विरोध में जारी प्रदर्शन को खत्म करवा दिया है. साथ ही प्रदर्शन स्थल पर लगे टेंट को भी उखाड़ दिया गया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से कोरोना वायरस के कारण धरना स्थल से बाहर निकलने का अनुरोध किया गया था, लेकिन इस पर कोई अमल न होने पर पुलिस ने जगह को खाली कराने का कदम उठाया. हालांकि, लॉकडाउन के चलते प्रदर्शन स्थल पर कम लोग ही पहुंच रहे थे. जनता कर्फ्यू के दिन यहां पर सिर्फ तीन महिलाएं देखी गईं थीं.

डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों से वहां से हटने का अनुरोध किया गया था, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने के कानून की अवहेलना करने के मामले में कार्यवाही की गई. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन स्थल को क्लियर कर दिया गया है और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.

Share this
Translate »