Tuesday , April 23 2024
Breaking News

लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत- 3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज नहीं लगेगा

Share this

नई दिल्ली. देश कोरोनावायरस के संक्रमण से संघर्ष कर रहा है. इस बीच सरकार ने मंगलवार को आम आदमी के लिए बड़ी राहत दी. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मौजूदा हालात पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट से जूझ रहे उद्योगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान जल्द किया जाएगा.

आम आदमी के लिए भी बड़ा ऐलान किया. निर्मला ने कहा- अगले तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि आईटीआर रिटर्न फाइल करने और पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है.

Share this
Translate »