नई दिल्ली। अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए एक बार फिर से जोर आजमाइश और बहस शुरू हो गई है। जिसके तहत जहां एक तरफ बेंगलुरु में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है। तो वहीं मुस्लिम पक्षकार हाजी महमूद का भी एक बड़ा बयान आया है।
हाजी महमूद का कहना है कि भारत देश के लिए मुसलमान कुर्बानी देने को तैयार हैं। हाजी महमूद ने कहा कि अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही उलेमाओं की मुलाकात पीएम मोदी से होगी, जिसके बाद ही इस मामले पर कोई फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाजी महमूद का ये बयान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की मुस्लिम धर्मगुरुओं से हुई मुलाकात के बाद आया है। इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण को लेकर तीन तरह के फार्मूले निकले हैं।
हालांकि, इससे पहले मीडिया में खबर आई थीं कि हाजी महमदू को कोर्ट के बाहर का रास्ता मंजूर नहीं है और वो कोर्ट के फैसले का ही इंतजार करेंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दूसरे पक्ष ने राम मंदिर पर कोर्ट के बाहर किसी भी तरह की बातचीत का विरोध किया है।