Saturday , April 20 2024
Breaking News

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर घर लौटे

Share this

लंदन. कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. ब्रिटिश पीएम पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले रविवार को 55 वर्षीय जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इलाज के दौरान तीन दिनों तक आईसीयू में रखा गया और गुरुवार को हालात स्थिर होने के बाद वार्ड में स्थानांतरित किया गया.

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री जब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं, वह अपने निवास पर ही रहेंगे. उनकी मेडिकल टीम की परामर्श के अनुसार, पीएम तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे. वह सेंट थॉमस में मिली शानदार देखभाल के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने ट्विटर पर कहा कि आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में इस तरह के समर्थन वाले संदेश भेजे. आज मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.

Share this
Translate »