नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के डर के बीच भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह भूकंप तब आया है, जब दिल्ली और देश में कोरोना संक्रमण के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है. आज रविवार 12 अप्रैल की देर शाम जब यह भूकंप आया तो कई इलाके में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है.