Saturday , January 10 2026
Breaking News

नोएडा में युवती सहित पांच लोग गिरफ्तार

Share this

लखनऊ। प्रदेश में नोएडा इस वक्त रोज किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है पहले फर्जी इनकॉउन्टर फिर महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी के बाद अब बिसरख थाना पुलिस ने कल रात वाहनों की मामूली टक्कर के बाद मारपीट करने पर पुलिस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । बिसरख के थानाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गौर सिटी चौराहे पर अज्ञात कार सवारों ने एक मारुती वैन को टक्कर मार दी है और वैन चालक की पिटाई कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां दो कारों में सवार शुभम, रोहित, लवी, अश्वनी कुमार और कुमारी अमृता साक्षी ने पुलिस दल के साथ दुर्व्यवहार किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दरोगा की तरफ से दी गयी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान पता चला है कि इनमें से चार ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के विद्यार्थी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Share this
Translate »