Wednesday , April 24 2024
Breaking News

कोरोना के चलते दुनिया में हुये 22 लाख बीमार, मौत का आंकड़ा पहुंचा डेढ़ लाख के पार

Share this

वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना से फैली महामारी पड़ती नजर आ रही है बहुत ही भारी क्योंकि तमाम कोशिशों के बावजूद भी लगातार बड़ी संख्या में जिस तरह से मौतें हैं जारी वो अपने आप में न सिर्फ दिल को दहलाने वाला है बल्कि सबको चिंता में डालने वाला है। दरअसल  चीन से निकलकर करीब 200 देशों में फैल चुके इस वायरस ने अब तक 22 लाख लोगों के शरीर में प्रवेश किया है तो 1.50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है। दवा और वैक्सीन की खोज होने तक यह वायरस और कितने लोगों की जान ले लेगा, यह कल्पना बहुत भयानक है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है और लोग सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल 22 लाख 36 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 53 हजार हो गई है। विश्वभर में अब तक 5 लाख 67 हजार लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 14378 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 480 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 1992 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक  हो चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं और वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 37054 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 58545 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 22745 लोगों की मौत हुई है और अब तक 172434 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।  इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82719 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। 

स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 188068 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 19478 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 147113 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 17920 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 108692 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 14576 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 79494 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4958 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। बेल्जियम में 5163, नीदरलैंड में 3459, ब्राजील में 2141, तुर्की में 1769, स्वीडन में 1400, स्विट्जरलैंड में 1318,  कनाडा में 1309, पुर्तगाल में 657, इंडोनेशिया में 520, मैक्सिको में 546, आयरलैंड में 530, ऑस्ट्रिया में 431,  रोमानिया में 411, इक्वाडोर में 421, फिलीपींस में 387, अल्जीरिया में 364, डेनमार्क में 336, और पोलैंड में 332, दक्षिण कोरिया में 232 लोगों की मौत हो गई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। जर्मनी में कोरोना वायरस से 138456 लोग संक्रमित हुए हैं और 4193 लोगों की मौत हुई है।

Share this
Translate »