Monday , April 22 2024
Breaking News

रेल मंत्रालय ने किया स्पष्ट, नहीं काटी जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, भत्ते

Share this

नई दिल्ली. रेलवे की ओर से उन तमाम खबरों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि रेलवे कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों को काटा जाएगा. रेलवे की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है इस तरह की खबरों पर ध्यान नहीं दिया जाना है. यह तमाम बातें और खबरें पूरी तरह से अफवाह है. मंत्रालय इस तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है. आपको बता दें कि रेलवे को लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान हो रहा है. रेलवे सिर्फ जरूरी सामान को लाने और ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

दावा: लॉकडाउन के कारण, रेल मंत्रालय के द्वारा 13 लाख से ज्यादा अधिकारियो और कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की योजना बनाई जा रही है.

तथ्य: यह दावा झूठ है. रेल मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं बनाई जा रही

हो रहा है रेलवे को नुकसान

कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिस वजह से रेलवे 13 लाख से ज्यादा कर्मियों और ऑफिसर्स रैंक के वेतन और भत्तों में कटौती करने का रहा है.

इस तरह के किए जा रहे थे दावे?

– टीए, डीए के साथ ओवरटाइम ड्यूटी के भत्तों को खत्म होगा.

– ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन चलाने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलने वाला भत्ता नहीं मिलेगा.

– लॉकडाउन के कारण ओवरटाइम ड्यूटी भत्ते में 50 फीसदी कटौती होने के आसार.

– मेल-एक्सप्रेस ड्राइवर और गार्ड को 500 किलोमीटर पर मिलने वाले 530 रुपए भत्ते में 50 फीसदी कमी.

– रेलकर्मियों के वेतन में छह महीने तक कमी की जाएगी.

– नॉन प्रैक्ट्रिस भत्ते में एक साल तक 50 फीसदी तक की कटौती जा सकती है.

– कर्मचारी के एक महीने ऑफिस ना आने पर ट्रांसपोर्ट भत्ते में 100 फीसदी काटी जाएगी.

Share this
Translate »