Saturday , April 20 2024
Breaking News

जब एटीएम से निकले, ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ के नोट

Share this

लखनऊ। प्रदेश के कानपुर जनपद में उस वक्त एटीएम के बाहर हड़कंप मच गया जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे लोगों के हाथों में नकली नोट पड़े। नकली नोट को हाथ में देखते ही पैसा निकालने पहुंचे लोगों के होश उड़ गये. एटीएम में मौजूद लोंगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद ब्रांच मैनेजर को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. वहां पहुंचकर ब्रांच मैनेजर ने लोगों को शांत कराया।
मामला जूही थानाक्षेत्र स्थित मार्बल मार्केट का बताया जा रहा है. यहां शनिवार को एटीएम से कैश निकालने पहुंचे लोगों को मशीन से नकली नोट मिला। एक पीडित ने बताया कि मैंने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले, जिसमें से 500 के दो नोट नकली थे जिस पर लिखा है- ‘चूरन लेबल’, चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडि‍या… वहीं एक पीडित यहां 10 हजार रुपये निकालने पहुंचा था। उसने पैसे तो निकाले, लेकिन पांच-पांच सौ रुपये के नोट के बीच एक नकली नोट निकला।
मामले पर एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा, कि कैश मैनेजमेंट कम्पनी सीएमएस को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. जांच करायी जाएगी. एटीएम में लगे सीसीटीवी भी चेक किये जाएंगे जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि नकली नोट कहां से आए हैं।

 

Share this
Translate »