Wednesday , October 29 2025
Breaking News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब, अब तक 1694 लोगों ने तोड़ा दम

Share this

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1694 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 49,391 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से करीब 33,514 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,182 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां अब तक कुल 15,525 केस दर्ज हुए हैं. यानी पूरे देश में लगभग 30 फीसदी संक्रमित महाराष्ट्र से ही हैं. इसके अलावा देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों में 36% इसी राज्य से हैं. इसके बाद नंबर है गुजरात का, जहां कुल 6,245 केस हैं और 368 लोगों की जान गई है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 5 हजार के आंकड़े के पार जा चुकी है. यहां कुल 64 लोगों की जान गई है. इसके बाद चौथे नंबर पर तमिलनाडु (4058 केस, 33 मौत) और पांचवें पर राजस्थान (3158 केस, 89 मौत) हैं.

1 दिन में देश में 124 की मौत, 1456 लोग हुए ठीक; देश भर में करीब 50,000 कोरोना मामलेइससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार से मंगलवार शाम तक रिकॉर्ड 194 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 3,875 लोग संक्रमित हुए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोग ठीक होकर घर चले गए. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडुऔर पश्चिम बंगाल में नए केस सामने आने की रफ्तार काफी तेज है.

पिछले दिन की तुलना की जाए तो तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30% ,पंजाब में 17.77% दर्ज की गई है.

Share this
Translate »