Wednesday , April 24 2024
Breaking News

शीघ्र गाइडलाइंस के साथ हो सकती है सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत: गडकरी

Share this

नई दिल्ली. कोवि़ड-19 संक्रमण से फैली माहारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन जल्द शुरू किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए परिवहन एवं राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ा. इसके साथ ही, गडकरी ने तहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत हो जाएगी. नितिन गडकरी बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटाइजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया.

गडकरी ने यह भरोसा जताया कि देश और उद्योग दोनों ही एक साथ दो लड़ाई जीतेंगे, पहला कोरोना के खिलाफ और दूसरा आर्थिक मंदी के खिलाफ. कॉन्फेडरेशन के सदस्यों की तरफ से सार्वजनिक परिवहन की स्थिति में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं, इनमें ब्याज के भुगतान में छूट में बढ़ोत्तरी, सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत करने, राज्य टैक्स को टालने और इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता को बढ़ाने जैसी चीजें शामिल हैं.

Share this
Translate »