Wednesday , April 24 2024
Breaking News

सोनू सूद की राह पर अमिताभ, UP के प्रवासी मजदूरों को ऐसे भेजेंगे घर

Share this

कोरोना वायरस ने लोगों के परेशान कर दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान वो प्रवासी मजदूर हैं, जो अपने परिवार से दूर फंसे हैं और लॉकडाउन के इन दिनों उनके पास काम भी नहीं हैं.  इन लोगों के लिए मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बने हुए हैं. अब इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है. सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. खबर है कि जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रवाना होंगी.

कोरोना वायरस के बीच कई सेलेब्स आगे आकर दान कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी टीम भी लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. फूड पैकेट्स, ड्राई फूड पैकेट्स, पानी की बोतल, चप्पल आदि चीजें प्रवासी मजदूरों में बांटी जा रही हैं, जो मुंबई से बाहर जा रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की टीम कई प्रवासी मजदूरों को बस से मुंबई से उत्तर प्रदेश पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, टीम इस गुरुवार (28 मई) को हाजी अली से यूपी के लिए 10 से ज्यादा बसें भेजने के लिए प्लानिंग कर रही है.

Share this
Translate »