Wednesday , April 24 2024
Breaking News

समोसों के साथ आस्ट्रेलियाई पीएम ने किया ट्वीट, मोदी से न मिल पाने के लिये जताया खेद

Share this

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने समोसों और आम की चटनी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुये कहा कि खेद है इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

गौरतलब है कि मॉरिसन और मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता जनवरी 2020 के तीसरे हफ्ते में भारत आना था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण उनकी यात्रा टल गई. वहीं बाद में कोरोना संकट के कारण इस द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का फैसला किया गया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 4 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली इसी वार्ता से पहले मॉरिसन ने किचन में समोसों और चटनी की प्लेट हाथ में लिए अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. साथ ही खास अंदाज में अपने और मोदी के नाम के तीन अक्षरों को लेते हुए उन्होंने लिखा स्कोमो-साज. मॉरिसन ने लिखा कि उन्होंने समोसों को और चटनी को पूरी तरह घर में तैयार किया है. साथ ही इस बात पर अपना खेद भी जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत वर्चुअल तरीके से और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता दुनिया में उभरते नए रणनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी खासी अहम होने वाली है. महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलिया की स्कॉट मॉरिसन सरकार ने चीन के खिलाफ  मोर्चा खोल रखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन के कोरोना प्रबंधन की स्वतंत्र निष्पक्ष जांच की भी मांग मॉरिसन मुखर तौर पर उठा चुके हैं.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मोदी और मॉरिसन की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच अपनी आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के नए रोडमैप पर काम शुरु हो सकता है. इसके अलाव एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखलंदाजी को रोकने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भारत और जापान की चौकड़ी किस तरह आगे बढ़ सकती है इसपर भी चर्चा संभव है. 

Share this
Translate »