Wednesday , April 24 2024
Breaking News

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दी जमानत

Share this

लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी. यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच हुए बस विवाद में अजय कुमार लल्लू जेल भेजे गए थे.

आगरा से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. देर शाम या फिर कल अजय कुमार लल्लू की रिहाई होगी. पिछले कई दिनों से लल्लू जेल में बंद थे. कांग्रेस ने इसको लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साधती रही. आखिरकार लंबे प्रयास के बाद लल्लू को बेल मिल गई. आज शाम या फिर कल रिहाई हो सकेगी. 

बता दें कि अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर आज मंगलवार 16 जून को सुनवाई हुई थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज अहम सुनवाई हुई. अजय लल्लू पिछले कई दिनों से लखनऊ जेल में बंद हैं. रिहाई को लेकर आज सुनवाई हुई. लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे थे. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.

कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अजय कुमार लल्लू दूसरी बार विधानभा के सदस्य रहे हैं. वह अपनी मर्जी से नहीं गए थे. वह बसों का हैंडओवर करने गए थे. उन्हें जबरदस्ती आगरा में रोकने का प्रयास किया गया.

दो अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मुकदना दर्ज

इसके बाद उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उनके साथ दो अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मुकदना दर्ज किया गया है. जबकि ये मुकदमा तथ्यहीन है. आज तक अजय कुमार लल्लू को उनके वकील से मिलने नहीं दिया गया. वकील से मिलना मौलिक अधिकार है इससे भी उन्हें वंचित रखा गया. उन्होंने आगे यूपी सरकार पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया. आराधना मिश्रा ने कहा कि यूपी सरकार ने कोर्ट में गलत तथ्य प्रस्तुत किए.

Share this
Translate »