Wednesday , April 24 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ आईजी ने दिये मोबाइल से चीनी एप्स हटाने के आदेश

Share this

लखनऊ. भारत और चीन की सीमा पर बढ़ते विवाद और देश की सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश के आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कर्मचारियों को मोबाइल से चाइनीज एप्स हटाने का आदेश दिया है.

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक कॉन्फिडेन्सियल लेटर जारी कर अपने सभी कर्मचारियों को चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए हैं. एसटीएफ के भीतर एक इंटरनल लेटर जारी किया गया है. इसके अनुसार सभी 52 चाइनीज एप्स को जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है.

आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने मोबाइल से 52 चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया है. एसटीएफ के लोगों और उनके परिजनों को ऐप हटाने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से आदेश जारी किया गया है. इन ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका जताई गई है.

जिसके बाद मोबाइल से टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जाएगा. सीमा विवाद बढऩे के बाद से ही भारत के विभिन्न सोशल मीडिया पर चीनी ऐप्स को हटाने की अपील की जा रही थी.

Share this
Translate »