Wednesday , April 24 2024
Breaking News

खादी मॉस्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू

Share this

नई दिल्ली. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने कोरोना महामारी के कारण मॉस्क की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. आयोग के अध्यक्ष  विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को यहां बताया कि खादी मॉस्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई है ताकि लोग केवल वास्तविक खादी मॉस्क खरीदें. मॉस्क की ऑनलाइन बिक्री का उद्देश्य खरीदारों को किसी भी धोखाधड़ी से बचाना है.

कईं ऑनलाइन पोर्टल खादी के नाम पर ऐसे मॉस्‍­क बेच रहे हैं जो न तो खादी के कपड़े हैं और न ही हाथ से बने हैं. उन्होंने बताया कि  खादी सूती मॉस्क डबल-ट्विस्टेड सूती कपड़े से बने हैं, ये मॉस्क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन आकारों में उपलब्ध हैं. सिल्क मॉस्क तीन-परत वाले हैं जो सूती खादी की दो आंतरिक परतों और खादी सिल्क  की सबसे ऊपरी परत के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि  खादी इंडिया  सूती और सिल्क दोनों मॉस्क बेच रहा है. सूती मॉस्क की कीमत  मात्र 30 रुपये और सिल्क मॉस्क 100 रुपये प्रति  उपलब्ध हैं. मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए न्यूनतम 500 रुपये का ऑर्डर दिया जा सकता है. वर्तमान में ऑनलाइन बिक्री केवल देश के भीतर ही मान्य है.

Share this
Translate »