Wednesday , April 24 2024
Breaking News

सीएम अशोक गहलोत ने किया असंवैधानिक काम, लगे राष्ट्रपति शासन: मायावती

Share this

नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. मायावती ने राजस्थान में चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने पहले बसपा के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब फोन टेपिंग कराकर असंवैधानिक काम किया है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है.

बसपा प्रमुख मायावतीने कहा कि इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो. 

Share this
Translate »