Sunday , January 11 2026
Breaking News

राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, 15 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

Share this

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बढ़ी खबर आ रही है. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों की बीच कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां साधु-संतों के साथ राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ताजा खबर ये है कि राम जन्मभूमि का पुजारी प्रदीप दास कोरोना पाजिटिव मिले हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. प्रदीप दास भी सत्येंद्र दास के साथ राम जन्म भूमि की पूजा करते हैं. बता दें राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं.

अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुजारी प्रदीप दास को होम आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव आए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन है. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोगों के उपस्थिति रहेंगे. इस भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्यता और प्रचार में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.

Share this
Translate »