Monday , November 13 2023
Breaking News

लालू यादव के परिवार पर कोरोना का खतरा, राबड़ी आवास के 13 कर्मी मिले पॉजीटिव

Share this

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच इसकी चपेट में राजनेता भी आने लगे हैं. रांची में चारा घाटाला के मामलों सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुपीमो लालू प्रसाद यादव सहित पटना में उनके परिवार पर भी इसका खतरा मंडराने लगा है. पटना में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के नाम से आवंटित जिस आवास में उनका पूरा परिवार रहता है, उसके 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस कारण राबड़ी देवी के साथ उनके दोनों बेटों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर खतरा बढ़ गया है. 

कोरोना पॉजिटिव मिले राबड़ी आवास के 13 कर्मचारी

बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर रिकार्ड 3521 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें पटना के 442 संक्रमितों में लालू प्रसाद यादव की पत्नी के नाम से आवंटित पटना के सरकारी आवास (10, सर्कुलर रोड, पटना) में कार्यरत 13 कर्मचारी भी शामिल हैं. इसी आवास में राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी रहते हैं. यहां के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से राबड़ी, तेजस्वर व तेज प्रताप के साथ वहां आने-जाने वाले लालू परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

लालू पर भी संक्रमण का खतरा, हो चुकी कोरोना जांच

उधर, खुद लालू प्रसाद यादव पर भी कोरोना का खतरा होने की बात कही जाती रही है. चारा घोटाला के सिलसिले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे लालू इन दिनों बीमारी के कारण रांची के रिम्स (अस्पताल) के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वहां पास में ही कोरोना वार्ड होने के किारण उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा होने की आशंका व्यक्त की जाती रही है. आरजेडी व लालू परिवार लालू पर मंडराते इस खतरे को लेकर समय-समय पर चिंता जाहिर करता रहा है. एहतियातन लालू की कोरोना जांच भी कराई जा चुकी है.

रिम्स में लालू का सुरक्षा गार्ड निकला कोरोना संक्रमित

इस बीच  एक बड़ी खबर यह भी है कि रिम्स में लालू यादव के जिस सुरक्षा गार्ड कामेश्वर रविदास की हाल में हत्या हो गई थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला. बिहार के नालंदा के मूल निवासी कामेश्वर रविदास के शव को प्रशासन ने स्वजनों को देने से इनकार कर दिया तथा शनिवार को रांची में ही दाह संस्कार कराया.

Share this
Translate »