Saturday , April 20 2024
Breaking News

राहुल गांधी ने कोरोना पर केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों, ट्वीट कर पूछा- 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार

Share this

ई दिल्ली. देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब देश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमण की स्थिति को लेकर सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा है 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार.

राहुल गांधी की शंका सही निकली

बता दें कि बीते 17 जुलाई को राहुल गांधी ने ट्वीट कर आशंका जताई थी कि अगर कोरोना का प्रसार इसी गति से देश में चलता रहा तो 10 अगस्त तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20,00,000 के पार हो जाएगा. राहुल गांधी की आशंका सच निकली और देश में संक्रमितों का आंकड़ा चार दिन पहले ही 20 लाख को पार कर गई. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजीसे कोविड-19फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.

Share this
Translate »